SAIL NJCS Sub Committee की बैठक 24 को दिल्ली में
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( Sail Wage Revision ) इस्पात उद्योग ( SAIL) में कार्यरत हजारों कर्मियों के वेतन समझौता में लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री ( NJCS Sub Committee ) की बैठक 24 फरवरी को दिल्ली में सुबह 11 बजे से होनी है। प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमित कर्मियों के वेतन समझौता और ठेका मजदूरों के वेतन विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में बीएमएस ने फिलहाल शामिल होने से इंकार कर रही है। उनका कहना है कि उनलोगों ने रही बात ठेका मजदूरों की तो यह सब-कमेटी नहीं फुल कमेटी का विषय है। फुल कमेटी बुलाई जाए, तो उसमें शामिल होंगे। हालांकि सीटू बैठक में शामिल होगी। गौरतलब है कि वेतन समझौता के एग्रीमेंट पर बीएमएस और सीटू ने साइन नहीं किया था।
एनजेसीएस कमेटी ( NJCS Sub Committee ) की बैठक में इंटक इस्को बर्नपुर से हरजीत सिंह और एचएमएस बोकारो से राजेंद्र सिंह शामिल होंगे। हरजीत सिंह ने कहा कि इंटक यूनियन के प्रयास से ही आज मूल वेतन एवं पर्क्सड का निर्धारण हो पाया है। आज कर्मचारियों के वेतन में 20 से 25 प्रतिशत तक की वृऋि हुई है। बर्नपुर इस्पात संयंत्र में चाहे वह टाउनशिप में आवास एवं संयंत्र एवं अस्पताल में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए इंटक यूनियन प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा की नए टाउनशिप निर्माण का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी चालू किया जायेगा। इंटक यूनियन श्रमिक हित में कार्य करती है और करती रहेगी।
वहीं सीटू की ओर से दुर्गापुर से विश्वरूप बनर्जी और ललित मोहन मिश्र शामिल होंगे। ठेका मजदूरों के विषयों पर ललित मिश्रा यूनियन की बात रखेंगे। एनजेसीएस की परिपाटी से हटकर इस बार एमओयू हुआ है, इसलिए सीटू विरोध में है। एनजेसीएस की सब कमेटी है। अगर, एमओयू साइन करने वालों की मीटिंग होती तो प्रबंधन हमें नहीं बुलाता। चर्चा करने के अधिकार को हम त्याग नहीं कर सकते। कर्मचारियों की तरफ से बात रखेंगे। चर्चा में हमेशा रहेंगे। चर्चा टूटेगी तो हड़ताल पर जाएंगे।
( NJCS Sub Committee) दूसरी ओर एटक की तरफ से आल इंडिया स्टील वर्कर फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी डी. आदिनारायण और डिप्टी जनरल सेक्रेटरी रामाश्रय प्रसाद सब-कमेटी में शामिल होंगे। रामाश्रय प्रसाद ठेका मजदूरों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। फेडरेशन के सचिव विनोद कुमार सोनी का कहना है कि वेतन समझौते का अभी एमओयू हुआ। यह फाइनल नहीं है। बहुत सारी बातें चर्चा के बाद फाइनल होगी।