ASANSOL

Asansol में सबला मेला का मंत्री ने किया उद्घाटन 

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today )आसनसोल के इस्माइल स्थित विद्यासागर मैदान में सात दिवसीय सबला मेला ( Sabala Mela ) का शनिवार से शुरु किया गया। सबला मेला 19 से 25 फ़रवरी तक चलेगा। इस दौरान राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ( Moloy Ghatak ) , विधायक सह एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ( Tapas Banerjee ) , हरेराम सिंह, आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष सह आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजित घटक, वसीमुल हक, पार्षद सोना गुप्ता, श्रावणी मंडल, जिलाशासक एस अरुण प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर मेला का उद्घाटन किया। 


आदिवासी समाज को स्वनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। सेल्फ हेल्प ग्रुप को बढ़ावा देकर विशेष रूप से आदिवासी व पिछड़े समाज के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाना ही उद्देश्य है। सबला मेला जैसे कार्यक्रम नारी शक्ति को स्वालम्बी बनाने में काफी सहयोग करती हैं। उक्त बातें राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने सबला मेला का उद्घाटन करते हुए कही। 


उन्होंने सभी से अपील किया की सभी लोग इस मेले में आये और बढ़चढ़ कर हिस्सा ले। सात दिनों तक चलने वाले सबला मेला में कुल 35 स्टाल लगाए गए है। इसका आयोजन राज्य सरकार के स्वनिर्भर गोष्ठी व स्वनियुक्ति विभाग एवं पश्चिम व‌र्द्धमान जिला प्रशासन की ओर से किया गया। इस दौरान एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। मौके पर डीएम एस अरुण प्रसाद ने कहा कि आसनसोल अंचल के विकास के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। विशेष रूप से ग्रामीण अंचल में स्वरोजगार को बढ़ावा देकर हमलोग महिलाओं को स्वावलंबी बनाने पर जोर दे रहे है। इस दौरान जिले के विभिन्न जगहों से आई लोक कलाकारों की टीम ने आकर्षक लोक नृत्य व संगीत पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *