Asansol गारूई नदी में डूबने से बच्ची की मौत
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol गारूई नदी में डूबने से बच्ची की मौत। आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत रेलपार आरके डंगाल इलाके में सोमवार की सुबह एक मासूम बच्ची की खेलने के दौरान गारूई नदी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है। खबर पाकर पुलिस आई और छानबीन कर चली गई।
बताया जाता है कि आसनसोल आरके डंगाल में गुरुद्वारा सिंह सभा के पीछे गारूई नदी के किनारे बसे बस्ती में रहनेवाले बढ़ई मिस्त्र मनोज की बेटी एवं बेटा सुबह में खेल रहे थे। उसी दौरान बेटी नदी के किनारे कीचड़ में किस तरह से डूब गई। कुछ देर बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसे नदी के किनारे पर पड़ा देखा। वह लोग उसे उठाकर चिकित्सक के पास ले गये । जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है।