Breaking : लाखों की नकदी के साथ 3 दबोचे गए
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: ( Asansol Live News Today) Breaking : लाखों की नकदी के साथ 3 दबोचे गए। सालानपुर के देंदुआ मोड़ पर ट्रैफिक के नाका चेकिंग के दौरान 23 लाख नगद के साथ 3 युवक को पुलिस पकड़ा । ट्रैफिक पुलिस ने उन लोगों से रुपए के बारे में पूछताछ की लेकिन वह लोग जानकारी नहीं दे पाए तो ट्रैफिक पुलिस ने तीनों को पुलिस थाना पुलिस को सौंप दिया पुलिस तीनों प्रधान लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुल्टी ट्रैफिक प्रभारी इमताज उल हक के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर चिरंजीव गुहा राय के नेतृत्व में जांच अभियान चल रहा था उसी दौरान बिहार नंबर की एक बोलेरो गाड़ी जा रही थी पुलिस को संदेह होने पर उसे रोका गया उसमें 3 लोग सवार थे छानबीन के दौरान गाड़ी से नगदी बरामद हुई करीब 2300000 रुपए गाड़ी में थे पुलिस ने उन लोगों से पूछा तो वह लोग कह रहे थे कि वह रानीगंज से बिहार जा रहे हैं लेकिन रुपए के कागजात नहीं दिखा पाए
इसके बाद उन लोगों ने स्थानीय थाना को सूचना दी पुलिस आई तीनों को हिरासत में ले गई उनमें पुरुषोत्तम कुमार ,प्रिंस कुमार और आदित्य कुमार शामिल है । गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही रानीगंज में बड़ी वारदात हुई थी जहां सरे शाम डकैत व्यवसाई के घर में घुस गए थे और गोलीबारी भी हुई थी पुलिस ने तीन को पकड़ा भी था