ASANSOL

Anubrata Mondal से मिले दो मोबाइल की फारेंसिक जांच की अर्जी

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: ( Asansol News ) बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआइ ने 11 अगस्त को गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल 10 दिनों की सीबीआइ हिरासत में है। शनिवार 20 अगस्त को हिरासत के बाद उन्हें आसनसोल में सीबीआइ की विशेष अदालत में लाया जाएगा।आसनसोल की विशेष सीबीआइ अदालत में सैगल हुसैन की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। उस समय इस मामले में सीबीआइ के जांच अधिकारी की ओर से वकील राकेश कुमार ने न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि अनुब्रत मंडल के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं। उन दोनों फोन को जांच के लिए सेंट्रल फोरेंसिक लैब या सीएफएल भेजा जाएगा। मैं इसके लिए कोर्ट में आवेदन कर रहा हूं।

अनुब्रत मंडल के वकील अनिर्बान गुहा ठाकुरता ने सीबीआई के वकील की याचिका का विरोध किया। उन्होंने कहा कि उन दोनों फोन को कानून के मुताबिक जब्त नहीं किया गया है। जैसा कि सहगल हुसैन के मामले में किया गया था। मैं इस आवेदन का विरोध करता हूं। कहने को बहुत कुछ है। दोनों वकीलों के सवाल-जवाब के बाद जज ने सीबीआई की अर्जी स्वीकार कर ली, लेकिन दोबारा किसी पक्ष का बयान नहीं सुनना चाहते और न ही निर्देश देना चाहते थे। न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने कहा कि अर्जी पर 20 अगस्त को सुनवाई होगी। इसके बाद जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply