APS Panagarh में नौकरी का मौका, जानें कैसें करे आवेदन
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( APS Panagarh ) में नौकरी का मौका, जानें कैसें करे आवेदनआर्मी पब्लिक स्कूल पानागढ़ में नौकरी का मौका मिल रहा है। यहां कुल 26 पदों के लिए वैकैंसी निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसकी अंतिम तिथि 12 मार्च है। हालांकि सभी नियुक्ति कांट्रैक्चुअल है। इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्ति होगी। मार्च के चौथे सप्ताह में इंटरव्यू होगा।




आर्मी पब्लिक स्कूल पानागढ़ ( APS Panagarh ) में लाइब्रेरियन, लैब अटेंडेंट, हेड क्लर्क, कंप्यूटर लैब टेक्नीशियन, एलडीसी, अकाउंटेंट, सुपरवाइजर एडमिनिस्ट्रेशन, ड्राइवर, एमटीएस, माली, हाउस कीपिंग स्टाफ, वाच एंड वार्ड स्टाफ की वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर एक्स सर्विसमेन को वरीयता मिलेगी
see details below
