ASANSOL

ASANSOL के मेयर, चेयरमैन व पार्षदों का शपथ आज, उपमेयर के लिए करना होगा इंतजार

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) ASANSOL के मेयर, चेयरमैन व पार्षदों का शपथ आज, डिप्टी मेयर के लिए करना होगा इंतजार. आसनसोल के मेयर बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय और चेयरमैन वार्ड 44 के पार्षद अमरनाथ चटर्जी निर्विरोध चुने गये। करीब 18 महीने के बाद आसनसोल नगरनिगम में मेयर पदभार संभालेंगे। वहीं निगम के इतिहास में पहली बार दो उपमेयर की घोषणा की गई है। लेकिन उनके दायित्व के लिए अभी इंतजार करना होगा। पश्चिम बंगाल निकाय कानून में किसी भी निकाय में दो उपमेयर का प्रावधान नहीं है। राज्य सरकार विधानसभा में कानून में संशोधन करेगी। इसके बाद ही आसनसोल के दो उपमेयर दायित्व ले पायेंगे।

गौरतलब है कि आसनसोल नगरनिगम के 106 वार्डों में 91 टीएमसी, सात भाजपा, तीन कांग्रेस, तीन निर्दलीय तथा दो सीपीएम जीते हैं। वहीं तृणमूल नेतृत्व ने पार्षदों में से मेयर चुनने के बजाय बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय को मेयर नियुक्त किया है।आसनसोल के वार्ड 26 से निर्वाचित वसीम उल हक तथा वार्ड 50 से निर्वाचित अभिजीत घटक को उपमेयर बनाने की घोषणा तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने की है।

read also : Asansol शपथ ग्रहण के दौरान हजारों की जुटेगी भीड़, लेकिन हॉल में प्रवेश कर पायेंगे सिर्फ यह लोग

read also Weather Updates West Bengal : मौसम ने क्यों ली करवट, क्या होगा असर पढ़ें

Leave a Reply