ASANSOL

चोरी हुई बाइक 72 घंटे में पुलिस ने की बरामद

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी प्रभारी के नेतृत्व में एक बार फ़िर मोटर साइकिल चोरों पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। नियामतपुर पुलिस ने रविवार रात लापता मोटरसाइकिल को 72 घण्टे के अंदर बरामद किया। बताया जाता है कि नियामतपुर पुलिस फाड़ी प्रभारी ने मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह को समाप्त ही कर दिया है, या कहे तो आधे जेल में है या इलाके से भाग निकले है।

बरामद मोटरसाइकिल की बात करे तो यह मोटरसाइकिल नियामतपुर के एक युवा सरदार की थी। मोटरसाइकिल काकरसोल इलाके से रविवार देर रात गायब हुआ था। नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अमित हलदार को सुबह के समय युवक सरदार के एक मित्र ने फाड़ी में मोटरसाइकिल गायब होने के साथ चोरी की जानकारी दी । ख़बर मिलते ही नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अमित हलदार ने मोटरसाइकिल की खोजबीन आरभ किया। पुलिस की सक्रियता रंग लाया और नियामतपुर फाड़ी ने मोटरसाइकिल को 72 घण्टा के अंदर खोज निकाला। पुलिस सक्रियता में नियामतपुर फाड़ी पुलिस एक बार फ़िर जनता रिलेशनशिप में कामयाब रहा।

Leave a Reply