ASANSOL

ASANSOL – PATNA ROUTE पर 12 अप्रैल तक सप्ताह में 3 दिन, ट्रेन सेवा होगी प्रभावित

बंगाल मिरर, आसनसोल, 25 फरवरी, 2022 :
आसनसोल मंडल के सीतारामपुर – झाझा सेक्शन में  सिमुलतला और जसीडीह स्टेशनों के बीच डाउन मेन लाइन पर ट्रैक अनुरक्षण कार्य के कारण 27.02.2022 से 12.04.2022 तक 20 दिनों के लिए (सप्ताह में 3 दिन) रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को 13:30 बजे से 16:30 बजे तक 3 घंटे के लिए पाॅवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी।

संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ:
03675/03676 आसनसोल – झाझा – आसनसोल मेमू का ब्लॉक के दिनों के दौरान झाझा में संक्षिप्त समापन होगा और जसीडीह से उसका संक्षिप्त प्रारंभ होगा।
ट्रेनों का नियंत्रण :

13208 पटना – जसीडीह एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिनों में  मार्ग में उपयुक्त तरीके से 60 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

Leave a Reply