महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर बराकर ग्वालापट्टी शिव मंदिर में पुनः शिवलिंग की स्थापना
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर बराकर ग्वालापट्टी स्थित शिव मंदिर में पुनः शिवलिंग की स्थापना की जा रही है जिसे लेकर दो दिनों से प्राण प्रतिष्ठा बनारस से आये पंडित गौतम शास्त्री ,अजित शास्त्री एवं मंदिर के पुजारी कपिल मुनि पंडित द्वरा की जारही है आज शिव लीग को माथे पर लेकर नगर भृमण किया गया यजमान सुरेन्द्र यादव ने शिवलिंग को मंदिर परिसर से माथे पर से लेकर गवालापट्टी ,ग्राम ,होते हुए बराकर सिद्धेश्वरी मंदिर होते हुए बैगुनिया मोड़ होते हुए मंदिर परिषर में आकर प्राण प्रतिष्ठा की जगह रखा गया




आज मंदिर प्रांगण में 24 घण्टा हरिनाम कीर्तन प्ररम्भ किया गया । मंदिर के पुजारी कपिल मुनि पांडे ने कहा की हर शाल मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर 24 घण्टा हरिनाम कीर्तन किया जाता है उन्होंने कहा कि मंदिर के शिवलिंग में कुछ दरार जैसे दिखरहि थी जिसे देखते हुए फिर से नए शिवलिंग को लाकर प्राणप्रतिष्ठा किया जारहा है एवं सन्ध्या को भंडारा का आयोजन किया जाता है
इस अवसर पर मंदिर कमिटी के अबध किशोर शर्मा ,महेंद्र यादव ,संजीब यादव ,शंकर यादव ,जीतू तिवारी ,मनोज यादव ,चंदन साव ,गुडू यादव ,बिकी यादव , मनमोहन साव ,पपू कुम्भकार,रणधीर यादव ,मिठू यादव ,आदित्य यादव ,शिव चरण यादव ,हरि हर यादव ,रमेश यादव ,