ASANSOLBusiness

Asansol के मेयर, चेयरमैन एवं  भावी उपमेयरों का सम्मान

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल के मेयर, चेयरमैन एवं भावी उपमेयरों का सम्मान । फास्बेक्की ( Fosbecci ) , क्रेडाई ( CREDAI )समेत विभिन्न व्यवसायिक संगठनों की ओर से आसनसेल के  मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा भावी उपमेयर अभिजीत घटक और वसीम उल हक को गुलदस्ता देकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सचिन राय, आरपी खेतान, बिनोद गुप्ता, हरिनारायण अग्रवाल, पवन गुटगुटिया लखीकांत राय समेत अन्य मौजूद थे। 

इस मौके पर दोनों व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मेयर और चेयरमैन से आने वाले समय में शिल्पांचल में व्यापार की उन्नति के लिए परियोजनाएं लागू करने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि जिस तरह से आसनसोल बाजार में जाम लगता है उस से निजात दिलाने की जरूरत है साथ ही आसनसोल नगर निगम मैं व्यापारी संगठन के एक प्रतिनिधि को रखने की भी अपील की गई इसके साथ ही आसनसोल में पार्किंग प्लाजा को जल्द से जल्द बनाने की अपील की गई वही विधान उपाध्याय ने कहा कि वह सबको साथ लेकर आने वाले समय में आसनसोल की तरक्की के लिए प्रयास करेंगे उन्होंने अपने इस कोशिश में सबसे सहयोग करने की अपील की और कहा सब के सहयोग से आसनसोल की जनता की जिंदगी को और बेहतर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे

watch video

Leave a Reply