BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

भुईया समाज उत्थान समिति के ज़िला महिला कमेटी का गठन

बंगाल मिरर, मनोज शर्मा, आसनसोल : जामुड़िया के न्यू केंदा स्तिथ अर्जुन धौड़ा में भुइया समाज उत्थान समिति निर्माण के लिए जिला के150यूनिट्स के नेतृत्व गण महिलाओं ने हजारों के तादात में अपनी उपस्तिथि दर्ज की सिलपंचल के ग्रामीण एवम कोयलांचल में भिविनब समस्याओं से ग्रसित मुद्दों पर गहन चर्चा किया गया अधिकतम महिलाओं का कहना है कि सिलपंचल के कोयलांचल ओर ग्रामीणों में एक बिसेस कारण है मजदूर दलित पिछड़े आदिवासियों का जुआ सराब एवम महाजनों का गरोह कोलयरी में काम करने वाले कि एक बड़ी आवादी भुइया पासवान नोनिया बाउरी आदिवासी समुदाय के लोग हैं

जो कि सामाजिक और शैक्षणिक रूप से अत्यंत पिछड़ा है ऐसे लोगों को निवास स्थान पर अवैध शराब की दुकान ओर जुआ अपने सहयोग से सहयोगियो के द्वरा संचालित किया जाता है जो कि आसानी से मजदुर तप के लोग जुआ सराब में लिप्त होकर मजदूर तप के लोग आसानी से उनके बिछाए जाल में फस जाते हैं सरकारी एवम गैर सरकारी सर्मिको की सैलरी जब से सर्मिको की निजी खाता में भुगतान किए जाने लगा तब से बैंक अधिकारी एवम सूदखोर महाजनों की सांझा मिली भगत से सर्मिको की लाखों की लोन कुछ जरूरी कागजाद उपलब्ध करा कर आसानी से लाखों लाख रुपया एइठ लेते हैं और सर्मिको को कर्ज के मुंह में धकेल देते हैं जिसके कारण सर्मिको के घर मे अन्य वस्त्र के लिए भी तरसना पड़ता है

आर्थिक अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाता है मालूम हो कि भुइया समाज उत्थान समिति के महिला जिला कमेटी के प्रथम बैठक मे ही अर्जुन धौड़ा न्यू केंदा पड़ोसिया के महिलाओं ने अवैध शराब की दुकान बंद कराने की मांग की एवम मास्क पिटिसन जामुड़िया थाना प्रभारी एबम जामुड़िया विधायक को लिखित रूप से सूचना दिया गया जामुड़िया विधायक ने बिना बिलंब किये हाथों हाथ जामुड़िया थाना प्रभारी को दिनांक 26/02/22 को लिखित रूप सेआवदेन दिया गया । विधायक महोदय ने भी हमारी मांगों को समर्थन किया और थाना प्रभारी को बन्द कराने का लिखित रूप से आबेदन दिया।नवनियुक्त भुइया समाज के महिला कमेटी द्वरा जाग्रुपता हजोरो की संख्या मे पथ यात्रा के माध्यम से अर्जुन धौड़ा से चल कर चुड़चूडिया मोड़ होते हुए केंदा फाड़ी के निकट पहुच कर केंदा फाड़ी प्रभारी से मिलकर अवैध शराब दुकान बंद कराने की लिखित रूप से आबेदन किया गया

2 thoughts on “भुईया समाज उत्थान समिति के ज़िला महिला कमेटी का गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *