ERNAKULAM- BARAUNI SPECIAL TRAIN आसनसोल होकर चलेगी
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल, : ( Special Weekly Train ) रेलवे द्वारा दक्षिण भारत की ओर जानेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए एर्णाकुलम से बरौनी के लिए 06522/06521 एरणाकुलम – बरौनी – एरणाकुलम स्पेशल (ERNAKULAM- BARAUNI SPECIAL TRAIN) एक साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगी। इस ट्रेन से पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
06522 एरणाकुलम – बरौनी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एरणाकुलम स्टेशन से 04.03.2022 से 01.04.2022(5 फेरे) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को 23.30 बजे खुलेगी और यात्रा के तीसरे दिन 23.00 बजे बरौनी पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय यात्रा के तीसरे दिन 17.02 बजे होगा।
06521 बरौनी – एरणाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (ERNAKULAM- BARAUNI SPECIAL TRAIN) बरौनी स्टेशन से 08.03.2022 से 05.04.2022(5 फेरे) के बीच प्रत्येक मंगलवार को 16.30 बजे खुलेगी और यात्रा के तीसरे दिन 14.30 बजे एरणाकुलम पहुँचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय यात्रा के पहले दिन 23.00 बजे होगा।इस ट्रेन में एसी-2 टियर, एसी-3 टियर, स्लीपर श्रेणी और साधारण दूसरी श्रेणी के डिब्बे होंगे।