ASANSOL

Asansol Station Redevelopment : 431करोड़ से 33 हजार वर्ग मीटर का होगा स्टेशन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Station Redevelopment ) पूरे देश के साथ-साथ आज आसनसोल रेलवे स्टेशन पर भी अमृत भारत स्टेशन पर योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया आपको बता दें कि केंद्र सरकार के रेलवे मंत्रालय द्वारा पूरे भारत में पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा इसमें आसनसोल रेलवे स्टेशन भी है आज आसनसोल रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से इससे कार्य का शिलान्यास किया 

इस मौके पर आसनसोल के डीआरएम चेतना नंद सिंह,  रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष भारद्वाज आसनसोल दक्षिण की विधायक ने अग्निमित्रा पाल, कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार,भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप दे, पार्षद गौरव गुप्ता, भाजपा नेता शंकर चौधरी, अरिजीत राय, संजय सिंह, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, महासचिव विनोद गुप्ता, सलाहकार सचिन राय, सतपाल सिंह, पिंकी, पवन गुटगुटिया, रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

पूर्व रेलवे के स्टेशनों पर खर्च होंगे 1187 करोड़ : पूर्व रेलवे के 28 स्टेशनों के कायाकल्प की योजना है। इनमें से 21 रेलवे स्टेशन बंगाल में हैं पांच बिहार और दो झारखंड में।
किस स्टेशन पर कितना होगा खर्च
आसनसोल 431 करोड़
बर्द्धमान 64.2 करोड़
मालदा 43 करोड़
रामपुरहाट 38.6 करोड़
कटवा 33.6 करोड़

Asansol Station Redevelopment : 33 हजार वर्ग मीटर में होगा आसनसोल का नया स्टेशन

Asansol Station Redevelopment


अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत आसनसोल रेलवे स्टेशन को बदल कर पूरी तरह नया करने की योजा है। इसके तहत इस स्टेशन के 33 हजार वर्ग मीटर पर विभिन्न निर्माण किए जाएंगे। इनमें एयरपोर्ट की तरह प्रवेश व निकासी की व्यवस्था, हाई टेक व विशाल पार्किंग, 18 एस्क्लेटर सीढ़ियां, लैंड स्केपिंग व ग्रीन एरिया, इलेक्ट्रानिक हब, सेंटर फार हाई लाइटिंग, लोकल में वोकल के तहत स्थानीय उत्पाद का बड़ा बाजार का निर्माण होगा।

पूर्व रेलवे के इन स्टेशनों का कायाकल्प
आसनसोल रेल मंडल: आसनसोल, पांडवेश्वर, अंडाल, सिमुलतला, कुमारधुबी।
हावड़ा रेल मंडल : बर्द्धमान, रामपुरहाट, कटवा, आजीमगंज, शेवड़ाफुली, अंबिका कालना, तारकेश्वर, नवदीप धाम, बोलपुर शांतिनिकेतन स्टेशन।
मालदा रेल मंडल : फरक्का, मालदा टाउन, जमालपुर, साहिबगंज, सुलतानगंज, कहलगांव, पीरपैंती।
सियालदह रेल मंडल : बहरमपुर कोर्ट, कृष्णानगर सिटी, बेथुआदहारी, सियालदह, बैरकपुर, चांदपाड़ा, शांतिपुर।

Leave a Reply