ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को छोड़ और किसी के जिंदाबाद की जरूरत नहीं : बिधान उपाध्याय
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 6 मार्च : संगठन के बल पर और मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की आशीर्वाद से आज मैं मेयर बना हू। जिले के लोग जो उम्मीद हम पर कर रखे है मैं पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूँगा। उक्त बातें आसनसोल नगरनिगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कुल्टी ब्लाक तृणमूल कांग्रेस द्वारा श्री उपाध्याय को सम्मान समारोह में कही।




इस अवसर पर कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बिमान आचार्या ने बुके तथा उत्तरीय देकर सम्म्मनित किया इस अवसर पर उपस्थित पार्षदो ने कुल्टी की संगठन को और अधिक मजबूत करने की मांग करते हुए आसनसोल लोकसभा की उपचुनाव को हर हालत में जीतने के लिये रणनीति पर बल दिया।
मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि मेयर बाद में हु पहले एक जनता हू और कुल्टी की हर समस्या को दूर करूँगा किसी भी को जिंदाबाद नहीं करना है हमलोगों की नेता ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी का जिंदाबाद करे और जनता तथा अपने से बड़े के सम्मान करें जनता नही हराया हमसभी की भूल से कुछ पार्षदो की हार हुई । उन्होंने सभी री को चेतावनी देते हुये कहा कि जनता के कार्य मे बाधा देगे तो कुर्सी छोड़ना पड़ेगा सभी पार्षदो को प्रपोजल देने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर वार्ड ललन सिंह पूर्व पार्षद प्रेमनाथ साब सहितअन्य लोगो ने बुके देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि गुटबाजी बंद करे इस अवसरपर अशोक पासबान वकील दास, सोरेन माझी, आदिनाथ पुईतंडी, सौरभ मांझी, इन्द्राणी मिश्रा सहित अन्य पार्षद गण उपस्थित थे इस अवसरपर बच्चू रॉय मीर हाशिम, चंदन आचार्या मोहम्मद मुसलिम राजकुमार सिंह सहित अन्य लोग सक्रिय रहे।