ASANSOL

Ukraine से Asansol लौटी छात्रा, Railpar में हुआ स्वागत

बंगाल मिरर, आसनसोल: Ukraine से सुरक्षित Asansol लौटी छात्रा, Railpar में हुआ भव्य स्वागत। पश्चिम बंगाल आसनसोल की रेलपार इलाके की रहने वाली मेडिकल छात्रा साहलीन साजिद रविवार को आखिरकार युक्रेन से अपने वतन अपने घर सुरक्षित पहुँच(Operation Ganga) ही गई. साहलीन के पिता मोहमद साजिद बताते हैं. की जब से युक्रेन और रूस रूस के बिच युद्ध छिड़ा(Ukraine Crisis) है. तब से वह अपनी बेटी की सलामती को लेकर काफी चिंतित थे

Ukraine से Asansol लौटी

वो जब भी अपनी बेटी का हाल- चाल जानने के लिये अपनी बेटी को फोन किया तब – तब उनको फोन पर बम और गोले बारूद की धमाके की आवाज सुनाई दी जो आवाज उनके दिलों की धड़कन और भी तेज कर देती थीं जिसके बाद वह अपने दिलपर पत्थर रखकर अपनी बेटी होंसला बनाये रखने का क़ाम कर रहे थे वो जानते थे की ऐसे वक्त मे उनकी बेटी को होंसला बनाकर रखना होगा साथ मे वह लगातार अपनी बेटी को अपने वतन भारत लाने के लिए वहाँ की एम्बेसी व पश्चिम बर्धमान के जिला कार्यालय मे बने कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क बनाते रहे जिसकी वजह से आज उनकी बेटी सुरक्षित अपने वतन भारत पहुँच पाई.

साहलीन ने बताया की वह जिस तरह से युक्रेन मे फंसी थी उसे देख उसको यह यकीन नही था की वह अपने वतन अपने घर सुरक्षित वापस आ पायेगी और अपने परिजनों से दोबारा कभी मिल पायेगी. साहलीन ने बताया की सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ और सिर्फ उसको बम और गोला बारूद के धमाके सुनाई देते थे साथ मे लगातार खतरे का सायरन बज रहा था वहाँ अच्छे से इंटरनेट सेवा भी क़ाम नही कर रहा था उसको अपने वतन भारत आने के लिये ठंडा और बर्फबारी मे वो भी भूखे और प्यासे खुले आसमान के निचे गुजारनी पड़ी उनके साथ उस समय और भी कई छात्र और छात्राएँ थी

वहाँ का माहौला काफी भयावह था पर उस समय उनको वहाँ भारतीय एम्बेसी के द्वारा काफी मदद मिली और उनके साथ अन्य छात्रों को भारत सही सलामत पहुँचाया गया साहलीन के घर वापसी पर उसके परिजनों ने उसका बैंड और बाजे गाजे के साथ स्वागत किया यहां तक की साहलीन ने केंक भी काटा और पुरे इलाके मे मिठाइयाँ बाँटी गई.

गौरतलब है कि आज ही पांडेश्वर में भी एक छात्र लौट के आया जहां विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने उसका स्वागत किया वही कल रानीगंज के 2 विद्यार्थी लौटे थे वही आसनसोल की आयुषी शर्मा भी 2 दिन पहले लौट आई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *