KULTI-BARAKAR

सीतारामपुर यूथ ए वॉइस ऑफ इंडिया का मुफ्त नेत्र जांच शिविर

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– रविवार सीतारामपुर यूथ ए वॉइस ऑफ इंडिया के संस्थापक राजेश्वर शर्मा के ओर से मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन सीतारामपुर हनुमान मंदिर नीचे बाजार में आयोजित की गई। जहाँ शार्प साइट नेत्र अस्पताल की टीमों ने सेकड़ो मरीजों की नेत्र जाँच की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसनसोल नगर निगम वार्ड 19 की पार्षद उषा रजक, तृणमूल नेता कंचन रॉय, शिवदास राय, मीर हासिम, गुल मोहम्मद, मंसूर आलम, मंटू रजक आदि उपस्थित थे

। इन सभी की उपस्थिति में यूथ ए वॉइस ऑफ इंडिया के संस्थापक राजेश्वर शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था का सिर्फ एक ही लक्ष्य की असहाय लोगों के साथ कदम से कदम मिला कर चलना। ताकि वह खुद को कभी अकेला न समझे।

Leave a Reply