KULTI-BARAKAR

महाशिवरात्रि मेला में रक्तदान, पुलिस व पत्रकारों ने भी दिया खून

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– कुल्टी के नियामतपुर में शिवरात्रि पूजा के समय से ही शिव मंदिर मेला मैदान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले का त्यौहार बड़े उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नियामतपुर एवं  आसपास के लोग अपने परिवार के साथ बड़े उल्लास के साथ मेले का आनंद लेने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए कुल्टी के एक संस्था वोलेंटीयर ब्लड डोनेशन कैंप द्वारा नियामतपुर शिवरात्रि मेला कमेटी के सहयोग से रविवार नियामतपुर शिवरात्रि मेला मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 


रक्तदान शिविर में वोलेंटीयर ब्लड डोनेशन कैंप के संस्थापक अनामिका सिंहो, गौतम सिंहो, बिरू मालिक, पप्पु हरिजन, सोमूत रॉय, संजय रॉय, समुली रॉय, बिस्वनाथ संघाई, गौतम चौधरी, उत्तम चौधरी के उपस्थिति में मेला मैदान कॉमेटी एवं कुल्टी के पुलिस बल एवं पत्रकारों ने भी रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा। तो वही रक्तदान शिविर में कुल 47 यूनिट के साथ रक्त दान शिविर संपन्न हुआ।

Leave a Reply