ADPC फाड़ी प्रभारियों का तबादला, बिजन थाना से फांड़ी में, करतार गये डीडी में
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : (Asansol Durgapur Police) ADPC फाड़ी प्रभारियों का तबादला, बिजन थाना से फांड़ी में, करतार गये डीडी में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के लगभग दर्जन भर फांड़ी प्रभारियों का तबादला किया गया है। इसमें सबसे चर्चित बिजन समादार और करतार सिंह हैं। बिजन समादार को एनटीएस थाना से हटाकर निमचा फांड़ी का प्रभारी बना दिया गया है। वहीं करतार सिंह को जहांगिरी मोहल्ला से हटाकर डीडी में भेज दिया गया है।