ASANSOL

SBFCI प्रशिक्षण शिविर संपन्न, महिलाओं को मिला प्रमाणपत्र

नारी सशक्तिकरण के लिए सम्मानित की गई महिला उद्यमी

बंगाल मिरर, आसनसोल :  साउथ बंगाल फ़ेडरेशन ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीस , अपना आँगन- गंधर्व कला संगम द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्क्ष में आयोजित प्रक्षिशन शिविर का समापन कल रात Evelyn लॉज में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के द्वारा धूम धाम से समापन किया गया, कुल २२ महिला प्रत्याशियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र Dy मैजिस्ट्रेट महाश्वेता बिस्वस ने प्रदान किया , इसके अलावा RANIGANJ निवासी सुरभि मोदी, आसनसोल की सलोनी बरनवल आदि ४ प्रशिस्ख़्सको को भी सम्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम में विबिहिन्न प्रकार के sauce अचार चटनी केक आदि का व्यवसायिक उत्पादन सह बिक्री का प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यक्रम में SBFCi एवं गंधर्व कला संगम से जुड़ी सोनिया पसचिस्या, वैभवी फ़ाउंडेशन की संस्थापिका पुष्पा बागडी, लीगल aids कमिटी की नबनीता बैनर्जी, गंधर्व कला संगम की सास्वती चैटर्जी को भी महिला सहस्त्रिकरन ( Women Empowerment) में एक अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया ।


कार्यक्रम के संचालक जगदीश बागडी ने आश्वासन दिया की प्रक्षिक्षित महिलाओं को स्वनिर्भर रूप से सिखाये गये खाद्य उत्पादनों का व्यासायिककरन करने में जो भी उपकरण आदि की ज़रूरत होगी उसे दोनो संस्था मिल कर पूर्ण करेगी ।Jamuria चेम्बर के भूतपूर्व सचिव एवं SBFCI के आजीवन सदस्य अजय खैतान ने सासवती चैटर्जी से आग्रह किया की गंधर्व कला संगम की सखा अगर जामुरिया में खोली जय तो ग्रामीण महिलाओं को और भी लाभ होगा । उन्होंने आस्वसन दिया की इस दिशा में उनका हर प्रकार से सहयोग रहेगा
कार्य क्रम को सफल बनाने में SBFCI के सदस्य मुकेश तोदी, बीबेक बरनवाल, मोनीदीपा भट्टाचार्जी आदि की अहम भूमिका रही
कार्यक्रम की अध्यक्षता वी के धल्ल ने की, कार्यक्रम में पवन गुटगुटया , अजय खैतन, हरी अग्रवाल, अनूप कुमार आदि उपस्थित थे

Leave a Reply