Asansol को भाटपाड़ा ना समझे, टंगड़ी तोड़ दूंगा : दासू
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol को भाटपाड़ा ना समझे नहीं तो टंगड़ी तोड़ दूंगा कुछ इसी अंदाज में प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिव दासन दासू ने भाजपा नेता अर्जुन सिंह और शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोला। आसनसोल जिला कार्यालय में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह द्वारा तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर किए गए हमले के जवाब में प्रदेश तृणमूल सचिव वी शिव दासन दासु ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है वह लोग हिंदुस्तान पाकिस्तान और हिंदू मुस्लिम करना जानते हैं।
शुभेंदु अधिकारी और अर्जुन सिंह तो भाजपा के किराएदार हैं पहले वाला कहां थे उस समय उन लोगों का नेता कौन था आज निजी स्वार्थ के लिए वह लोग भाजपा में जाकर बड़ी बड़ी बातें बोल रहे हैं इन लोगों के बात पर के आसनसोल की जनता वोट देगी यह लोग जितना घूमेंगे उतना ही भाजपा का सर्वनाश होगा और तृणमूल भारी बहुमत से जीतेगी।
उन्होंने कहा कि आसनसोल की मिट्टी शांति की मिट्टी है यहां पर आकर यह लोग अशांति फैलाने की कोशिश ना करें। शुभेंदु अधिकारी और अर्जुन सिंह दोनों को ही चेतावनी देता हूं कि केंद्रीय बल साथ लेकर यहां शांति ना फैलाएं नहीं तो बुरा अंजाम भुगतना होगा। यह भाटपाड़ा नहीं है यह आसनसोल है।