Asansol डॉग स्क्वायड ने इंटर डिवीजन प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : Asansol डॉग स्क्वायड ने इंटर डिवीजन प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार। पूर्व रेलवे के मालदा रेलवे मंडल में इंटर डॉग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सियालदह, हावड़ा, आसनसोल, चितरंजन, मेट्रो रेलवे, के डॉग स्क्वायड के ट्रेनर अपने कुत्ते को लेकर प्रतियोगिता में भाग लिए थे । आसनसोल रेल मंडल डॉग स्क्वायड
के तीन कैप्टन, मैक्स, जावा ने हिस्सा लिया था। जिसमें कैप्टन और मैक्स पहले स्थान वही जावा को दूसरा स्थान हासिल किया है ।
बता दें कि कैप्टन नामक डॉग ने गंध के माध्यम से अपराधियों का घटनास्थल से कुछ क्लू मिला था उस क्लू के माध्यम से वह अपराधी तक पहुंच गया जिसे लेकर उनके कार्य को देखते हुए उसे प्रथम स्थान दिया गया और बहुत सारे सामान को पकड़ा था। जिसके कार्य को देख कर उसे प्रथम स्थान मिला । मौके पर मैक्स ने मिट्टी के नीचे दबाए गए ज्वलनशील पदार्थ का पता लगाया गंध के माध्यम से इसे लेकर उसे भी प्रथम स्थान मिला ह वहीं जावा ने ज्वलनशील पदार्थ का पता लगा लिया । जिसे लेकर उसे दूसरा स्थान हासिल किया गया।
इसे लेकर आसनसोल रेल मंडल के डॉग स्क्वायड के अधिकारी और कर्मचारी में खुशी का माहौल देखा गया आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने सभी डॉग ट्रेनर और अधिकारियों को और कर्मचारियों को उसकी सफलता पर उन्हें बधाई दी।