Asansol में टीएमसी के बिहारी बाबू को टक्कर देंगी भाजपा की अग्निमित्रा
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today) आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। टीएमसी के बिहारी बाबू को टक्कर देने के लिए भाजपा ने को मैदान में अग्निमित्र पौल को उतारा है। गौरतलब है कि आसनसोल लोकसभा सीट पर 12 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा यहां जीत की हैट्रिक लगाती है या टीएमसी की पहली जीत का सपना पूरा होता है या वाममोर्चा फिर से खोई जमीन हासिल करती है। टीएमसी ने जहां अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं वाममोर्चा ने पार्थ मुखर्जी को उतारा है।
गौरतलब है कि अग्निमित्र पौल आसनसोल दक्षिण विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शायोनी घोष को हराया था। भाजपा ने उन्हें पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाया है।