PANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

TMC ब्लॉक अध्यक्ष के घर हथियार की नोंक पर लूटपाट

बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, अंडाल : ( Asansol Durgapur News ) तृणमूल प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर लूटपाट की घटना ( Robbery in TMC Leader’s House ) से अंडाल थाना क्षेत्र के बनबहाल फांड़ी क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लुटेरे रविवार तड़के करीब तीन बजे तृणमूल प्रखंड अध्यक्ष के घर में घुसे, घर के तीन दरवाजे तोड़ डाले, पत्नी व बेटे के सिर पर तमंचा तान दिया और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और कुछ अलमारी में रखे आभूषणअलमारी में रखे आभूषण सोना-चांदी लेकर फरार हो गए. । लुटेरों ने बार-बार उनकी पत्न और बेटे से भी पूछा कि तृणमूल ब्लॉक के अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य कहां हैं। क्या वह वहाँ लूटपाट के लिए आये  थे या उनका कोई और इरादा था? पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। घटना अंडाल थाना के बनबहाल फांड़ी क्षेत्र के छोरा इलाके की है.

 Robbery in TMC Leader's House


 पता चला है कि जमुरिया नंबर 2 प्रखंड के तृणमूल प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य शनिवार को होली पर्व के मौके पर निकले थे. उनके घर पर हथियारबंद बदमाशों ने जमकर लूटपाट की. हालांकि वे जमुरिया के प्रखंड संख्या दो के प्रखंड अध्यक्ष हैं, लेकिन उनका घर पांडबेश्वर प्रखंड के छोरा क्षेत्र में हैं क्योंकि वह ईसीएल कर्मी हैं. रविवार सुबह स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। रविवार सुबह अंडाल थाने की पुलिस और बनबहाल  पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने इस बात की भी जांच शुरू कर दी है कि घटना लूट की ही थी या इसके पीछे कोई और मकसद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *