Shatrughan Sinha : मेरी आत्मा बंगाल से जुड़ी, मैं बाहरी तो पीएम क्या
बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : ( Asansol Durgapur News ) तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को पांडबेश्वर और लाउदोहा में संयुक्त चुनाव प्रचार किया। पहली बैठक पांडवेश्वर एरिया ऑफिस कम्युनिटी हॉल में और दूसरी बैठक लाउदोहा पंचायत कार्यालय से सटे मैदान में हुई. उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा सांसद कल्याण बंद्योपाध्याय, मंत्री मलय घटक और विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी समेत अन्य मौजूद रहे.
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/03/shatrughan_sinha-500x348.jpg)
भाषण की शुरुआत में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ”मैंने ममता दीदी के निर्देश और बंगाल की जनता के आह्वान पर आसनसोल उपचुनाव लड़ने फैसला किया है.” जब दीदी ने कहा कि आपको वोट के लिए लड़ना है, तो मैं न नहीं कर सका। क्योंकि दीदी इस समय न केवल देश की लोकप्रिय नेता हैं, वह इस समय दुनिया की सबसे लोकप्रिय नेता हैं, वह भविष्य की प्रधानमंत्री भी हैं। बाहरी संदर्भ में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि विपक्ष मुझे बाहरी कह र है. वे नहीं जानते कि मेरी आत्मा इस बंगाल से जुड़ी है। मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत इसी बंगाली से हुई थी। मृणाल सेन ने मुझे फिल्म के लिए चुना, ऋत्विक घटक ने मुझे फिल्मों में अभिनय करना सिखाया। तब से मैं बंगाल का ऋणी हूं। बंगाल, बंगाली, बांग्ला भाषा, बंगाली खाना हर चीज के साथ मेरी कमजोरी है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/03/Shatrughan-500x281.jpg)
उन्होंने कहा कि मैं बाहरी हूं तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाहरी हैं। क्योंकि गुजरात के रहने के बावजूद वह उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़े हैं. यहां से मैं रिकॉर्ड वोट से जीतूंगा। मैं संसद जाऊंगा और बंगाल और आसनसोल के लोगों के लिए काम करूंगा।
read also : Agnimitra Pal ने Asansol में भरा पर्चा, शामिल हुए दिग्गज
read also : Bagtui Massacre : CBI जांच को तैयार, हाईकोर्ट ने एसआईटी से मांगी रिपोर्ट, कल जायेंगी सीएम