ASANSOL

Asansol दुर्गा मंदिर से दानपेटी चोरी, आक्रोश

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today )आसनसोल दक्षिण थाना इलाके के उषाग्राम के दुर्गा मंदिर में दान पेटी की चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है। मंदिर कमेटी की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर चली गई।

इस संदर्भ में मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज सुबह मंदिर के पुजारी के बेटे ने उनको फोन पर इस बात की जानकारी दी। मंदिर का दानपेटी चोरी हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और पुलिस अपनी जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी इस तरह की वारदात मंदिर में नहीं हुई है। भविष्य में भी न हो इसकी उन्होंने आशा जतायी। उनका कहना था कि जो कि यह दान पेटी बाहर रहती थी। इसलिए इसमें तकरीबन 15 से 16 हजार रुपए होने की उम्मीद है।

वहीं मंदिर कमेटी से जुड़े एक और व्यक्ति ने कहा कि कि आज सुबह उनको मंदिर की दानपेटी चोरी होने की खबर मिली किसने किया है इसका पता अब तक नहीं चला है। लेकिन उनको पूरा विश्वास है कि जीटी रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे और मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से जल्दी पता चल जाएगा कि यह घिनौनी कार्य किसने किया है।

Leave a Reply