ASANSOL

Marwari Yuva Manch द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Marwari Yuva Manch Asansol ) मारवाडी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा,मारवाडी युवा मंच अनंता शाखा,एवम् श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल के सयुंक्त रूप से श्री श्याम मंदिर राहा लेन आसनसोल मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर मे 32 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया।

वही इस कार्यक्रम मे मारवाडी सम्मेलन शिल्पांचाल के अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल,मायुम्ं के पूर्व अध्यक्ष अनील मोहनका,मुकेश शर्मा,हरि नारायण अग्रवाल,राजेश पंसारी,सेवा ट्रस्ट के अरुण पसारी,मुकेश अग्रवाल,मानोज मुकिम,दीपू माखरिया,सुभाष पारीक,मुकेश पहचान,सतीश क्याल,अभिषेक शर्माआदि ने अपने हाथो से रक्तदाता को सम्मान पत्र देकर उनका मान बढाया।

सुदीप अग्रवाल ने हमे बताया की युवा मंच रक्तदान शिविर का आयोजन लगभग प्रत्येक माह कर्ता हे जिससे की उनकी कौशिश रह्ती हे की कभी भी बलड़ बैक मे रक्त की कमी न हो।आगे भी इस प्रकार के कार्यकर्म मंच परिवार के द्वारा चलते रहंगे।वही दुसरी और आनंद पारीक ने कहा की बहुत जल्द युवा मंच आसनसोल के नागरिको की मदद् से एक मेगा ब्लड केंप का आयोजन करेगा जिससे की गर्मी के दिनो मे रक्त की कमी को रोका जा सके।

श्री नर्रेश अग्रवाल ने कहा की आज युवा मंच के द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय हे,हमारे समाज के बेटे/बेटिया/घर की बहुए सभी सामाजिक कार्य मे आग्रसर रह्ते हे यह हमारे लिये काफी हर्ष का विषय हे, युवामंच को सामज का साथ सदा मिले उसके लिये वो निरंतर प्रयास रत रहेंगे। शिविर की अचछी बात यह रही की महिलाओ ने भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर प ब सीकिम प्रांत के पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद पारीक,मायुम्ं सिटी शाखा की और से शाखा अध्यक्ष अभिषेक केड़िया, प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवम् शाखा बलड कॉन्वेनॉर सुदीप अग्रवाल,शाखा सचिव संदीप दारुका,विकाश जालान,कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल,हर्ष खन्डेल्वाल,विवेक अग्रवाल,कुनाल भुत, गोपाल अग्रवाल, रोहित क्याल , आनंद अग्रवाल, बिनय मिहारिया , विकाश अग्रवाल , मनीष शर्मा , आदित्य केड़िया उपस्थित थे। अनंता शाखा से सचिव उमा अग्रवाल , शारदा अग्रवाल , पूनम अग्रवाल , स्वाति अग्रवाल , शिल्पी सुल्तानिया ,सीमा अग्रवाल ,अनिका अग्रवाल ,स्वेता अग्रवाल ,प्रीति अग्रवाल और स्नेहा खेमानी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *