ASANSOL

Shatrughan Sinha In Asansol : ED, CBI, IT के सहारे मोदी सरकार

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : ( Shatrughan Sinha In Asansol ) आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने रवीन्द्र भवन में आसनसोल उतर विधानसभा में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित किया। यहां लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा, स्टेज पर ही सैकड़ों लोग चढ़ गये। हाल भर गया तो कार्यकर्ता जमीन पर बैठक गये थे। मौके पर राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, सांसद कल्याण बनर्जी ,विधायक प्रदीप मजूमदार, आसनसोल नगर निगम के चैयरमैन अमरनाथ चटर्जी, सैयद मोहम्मद अफरोज, नार्थ ब्लॉक 1 के अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, ब्लॉक 2 के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, शहनवाज खान, चंकी सिंह सहित हजारों तृणमूल समर्थक उपस्थित थे।

Shatrughan Sinha In Asansol


( Shatrughan Sinha In Asansol ) शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पता नहीं था कि ममता बनर्जी उनको प्रत्याशी बनाने वाली है।वह अपने घर में योगा कर रहे थे अचानक यशवंत सिन्हा का फोन आया कि ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में के नाम की घोषणा की है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब ममता बनर्जी ने उनके नाम की घोषणा कर दी उन्होंने दोबारा नहीं सोचा क्योंकि उनके ममता बनर्जी का आदेश सर्वोपरि है। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को घमंडी करार दिया। मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए मोदी सरकार  ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग के सहारे चल रही है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश भर में बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए भी आसनसोल लोकसभा सीट टीएमसी की जीत जरूरी है। 


उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर देश की राष्ट्रीय संसाधनों को निजी हाथों में देने की साजिश रचने का आरोप लगाया। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब वह भाजपा में थे तभी उन्होंने केंद्र की जनविरोधी नीतियों की विरोधिता की थी। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह लोगों की सेवा करने के लिए आए हैं। इसके लिए उनको यहां के लोगों का समर्थन चाहिए। अपने चिर परिचित अंदाज में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने भाषण का समापन कवि दुष्यंत की एक कविता से किया और कहा कि चाहे किसी के भी दिल में हो आग जलनी चाहिए।

 वहीं मंत्री मलय घटक ने भी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की तीव्र निंदा की उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के राष्ट्रीय संसाधनों को निजी हाथों में बेचने की फिराक में है अगर रोकना है तो आसनसोल जैसे औद्योगिक क्षेत्र में टीएमसी जीत सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध कर सकती हैं वह ममता बनर्जी। उन्होंने जीएसटी नोटबंदी जैसे विषयों का हवाला दिया और कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की जन विरोधी नीतियों का हमेशा ममता बनर्जी ने विरोध किया है और जीएसटी नोटबंदी जैसे फैसलों का जब ममता बनर्जी ने विरोध किया तो ममता बनर्जी को समर्थन करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा पहले व्यक्ति थे।  उन्होंने भाजपा कांग्रेस और वाम फ्रंट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तीनों पार्टियां राजनीतिक रूप से अस्तित्व हीन हो चुकी है। उन्होंने सभी से 12 अप्रैल को एकजुट होकर शत्रुघ्न सिन्हा की जीत सुनिश्चित करने की अपील की।


 वहीं कल्याण बनर्जी ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली लड़ाई काफी कठिन होने वाली है। कोई भी आत्म संतुष्टि का शिकार न हो सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियों का पालन अच्छे से करना होगा। उन्होंने कहा कि वह भी मलय घटक की इस बात से सहमत हैं कि आने वाले चुनाव में टीएमसी दो लाख से ज्यादा सीटों से जीतेगी। लेकिन इसके लिए बूथ स्तर तक के कर्मियों को एकजुट होकर काम करना होगा। कल्याण बनर्जी ने साफ कहा की टीएमसी को ऐसे कर्मियों की जरूरत नहीं है जो से सोशल मीडिया में फोटो डालने के लिए राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल की समस्याओं को संसद में बुलंद आवाज में पेश करने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा जैसे एक व्यक्ति की जरूरत है।

(Shatrughan Sinha In Asansol) कुल्टी विधानसभा अंतर्गत चिनाकुरी पावर प्लांट मैदान में आसनसोल लोकसभा के तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा जनसंपर्क प्रचार किया गया जिसमें उन्होंने हिंदी भोजपुरी और बांग्ला भाषा में आए समर्थकों को संबोधित करते हुए तृणमूल के समर्थन में वोट मांगा उनके साथ प्रदेश के मंत्री मलाई घटक सांसद कल्याण बंधोपाध्याय आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय तृणमूल राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष उज्जवल चटर्जी राज कमेटी के सचिव शिव दासन दासु सहित काफी संख्या में तृणमूल समर्थक गण उपस्थित रहे।


सर्वप्रथम उज्जवल चटर्जी द्वारा श्री सिन्हा को पुष्पगुच्छ अर्पण कर उनका स्वागत किया गया उन्होंने कहा कि वह हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल से उनका बहुत पुराना नाता रहा है अपने फिल्मी करियर की शुरुआती दौर में यही काला पत्थर नामक फिल्म बनी हमने कई बांग्ला फिल्म मैं भी काम किया अब हम चाहते हैं कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथ को मौजूद करते हुए बंगाल वासियों खासकर आसनसोल के लोगों की आवाज दिल्ली में उठा सकूं यहां के बंद पढ़े कल कर खाना को पुणे रूप से चालू करवा सकूं नए उद्योग लाऊं आप सब मिलकर एक बार मुझे आशीर्वाद करें की मैं आपका आवाज बंद सकू। वही श्री मलय घटक कल्याण बंदोपाध्याय विधान उपाध्याय और उज्जवल चटर्जी द्वारा भी सांसद उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में लोगों से वोट मांगा और आसनसोल की उन्नति करने में यहां के वासियों का साथ मांगा।

read also : Bagtui : CM के निर्देश के 2 घंटे के अंदर तारापीठ से दबोचा गया अनारूल

read also : Bagtui पहुंची सीएम, टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष की गिरफ्तारी का निर्देश, मुआवजा और नौकरी का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *