Asansol BNR के पास होटल में मिली लाश, सनसनी
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol BNR के पास होटल में मिली लाश, सनसनी.आसनसोल साउथ पीपी अंतर्गत बीएनआर मोड़ स्थित एक होटल में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि होटल के एक कमरे में फंदे में शव लटका था। आशंका है कि व्यक्ति ने खुदकुशी की है। मृतक बर्नपुर के रामबांध का निवासी राहुल सिंह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने कल रात ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
आज सुबह मृतक के परिजन होटल के पास इकट्ठा हुए। वह लोग मामले की सटीक छानबीन की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि मृतक ने घटना से पहले होटल में ही खाना खाया और कमरे में चला गया। उसके कुछ देर बाद ही कमरे में वह लटका मिला। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फंदे से उतारकर उसे जिला अस्पताल भेजा। जहां उसे मृत घोषित किया गया।