Asansol में अग्निमित्रा पाल ने टीएमसी पर लगाया होर्डिंग खोलने का आरोप, शिकायत, किया चैलेंज
बंगाल मिरर, आसनसोल ः ( Asansol Live News Today ) Asansol में अग्निमित्रा पाल ( Agnimitra Pal ) ने टीएमसी पर लगाया होर्डिंग खोलने का आरोप, शिकायत। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने रविवार को आरोप लगाया कि आसनसोल शहर में बस्तीन बाजार के निकट चुनाव प्रचार के लिए लगाये गये उनके होर्डिंग को टीएमसी ने खोल दिया है। उन्होंने इसकी शिकायत आब्जर्वर और पुलिस आयुक्त से की है। इसके साथ ही चैलेंज भी दिया।
उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहती कि शहर में किसी तरह की कानून-व्यवस्था को लेकर समस्या हो, वह चाहे तो वह भी टीएमसी के होर्डिंग उतार सकती है। इसलिए प्रशासन इसे लेकर शीघ्र कार्रवाई करे। सभी को बराबर होर्डिंग लगाने का मौका दे। वहीं आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन व टीएमसी प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कोई उन्हें पसंद नहीं कर रहा है, इसलिए प्रचार में बने रहने के लिए यह सब कर रही है। वह इसे लेकर शिकायत करे प्रशासन जांच कर कार्रवाई करेगा।