PANDESWAR-ANDAL

चुनाव से पहले भारी मात्रा में हथियार जब्त, मचा हड़कंप

बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, पांडवेश्वर ( Asansol Durgapur News )  पांडबेश्वर थाना पुलिस गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद दुर्गापुर के पांडबेश्वर के डालूरबांध आठ नंबर पिट इलाके में सुरक्षा एजेंसी के एक कर्मचारी के घर से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र बरामद( Arms Sized by Police ) किया गया है. संजय मोदी  के घर से करीब 70 राउंड करातूस और छह देसी पाइप गन बरामद की गई। 


 पुलिस संजय को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर घटना की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के अंडाल एसीपी तौहिद अनवर ने बताया कि पुलिस संजय मोदी को सोमवार को दुर्गापुर कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूरे मामले की जांच कर आपराधिक गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास करेगी।


 आसनसोल दुर्गापुर पुलिस डीसी (पूर्व) अभिषेक गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच की जा रही है। जिला भाजपा नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि आसनसोल में चुनाव से पहले तृणमूल आतंक के लिए इन हथियारों का भंडारण कर रही थी, लेकिन जिला तृणमूल नेतृत्व ने आरोपों से इनकार किया है। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले भी पांडवेश्वर इलाके में अवैध हथियार बरामद हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *