ASANSOL

Midtown Club Indoor Sports : कैरम में मोहम्मद शाहबजान, शतरंज में अमित विजेता बने

बंगाल मिरर, बर्नपुर: आज बर्नपुर मिडटाउन क्लब द्वारा आयोजित 2 दिवसीय इंडोर खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ।कैरम प्रतियोगिता में सेल आईएसपी के फायर एवम सेफ्टी डिपार्टमेंट के कर्मी मोहम्मद शाहबजान विजेता बने, वही रितम बसाक उपविजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता में अमित भट्टाचार्य विजेता बन शतरंज चैंपियन बने, और अचिंत्य माझी उपविजेता रहे।


क्लब के खेल सचिव राजेंद्र सिंह ने पूरे प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कोविड महामारी के कारण हमारे सेल आईएसपी के मनोरंजन के लिए निर्मित, इस क्लब में सभी कार्यक्रम रुक सा गया था परंतु अब क्लब को पूर्ण रूप से मनोरंजन के लिए संचालित करने की हमारी ये पहली पहल थी ।

आने वाले 2 अप्रैल को क्लब के सदस्यों के लिए एक रंगारंग क्लब उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद भी निरंतर हमारी कोशिश रहेगी कि सदस्यों के मनोरंजन के लिए और भी ऐसे आकर्षक कार्यक्रम किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *