ASANSOL

मलय के समर्थन में महिलाओं की महारैली

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मयल घटक के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह महिला नेत्री सीके रेशमा रामाकृष्णन के नेतृत्व में महिला महारैली निकाली गयी। रैली बीएनआर मोड़ रवींद्र भवन से शुरू होकर भगत सिंह मोड़ होते हुए पुलिस लाइन होकर चित्रा मोड़ के पास आकर समाप्त हुई।

इस मौके पर उम्मीदवार मलयघटक टोटो पर सवार होकर सड़क के दोनों तरफ खड़े आम जनता को हाथ जोड़कर अपने लिए वोट मांगा। । इस मौके पर सीके रेशमा रामकृष्णन ने कहा कि आगामी 26 तारीख को जिला में विधानसभा चुनाव होने वाली है। आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मलय घटक के समर्थन में महिला महा रैलीनिकाली गयी। आसनसोल के धरती से यही संदेश देना चाहते है कि हम सब ममता बनर्जी के सैनिक है।

जिस प्रकार से ममता बनर्जी कभी हमलोगों के साथ नहीं छोड़ी है। उसी प्रकार हम सब महिला नारी शक्ति ममता बनर्जी का साथ नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस महासचिव अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक, आसनसोल नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, महिला तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अल्पना बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस युवा प्रदेश सचिव बबिता दास, पूर्व पार्षद दीपा चक्रवर्ती सहित हजारों की संख्या में महिला शामिल थी।

  • advt election
  • election advt
  • election advt mj

Leave a Reply