Asansol : Excise का छापा, भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Barakar News Today ) आबकारी विभाग के आसनसोल और बराकर रेंज ने मंगलवार रात आसनसोल के सालनपुर थाने के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के दो और कुल्टी थाने के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के एक स्थान पर संयुक्त रूप से छापेमारी की. उपचुनाव के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग ने उस छापेमारी में विभिन्न ब्रांड की कुल 375 बोतल शराब जब्त की है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पता चला है कि सलानपुर थाना के देंदुआ मोड़ व जेमारी व कुल्टी थाना क्षेत्र के 4 प्वाइंट क्षेत्र में आबकारी विभाग के बराकर रेंज के ओसी अबू ताहिर शेख के नेतृत्व में मंगलवार रात ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. जब्त किए गए शराब में 55 बोतल विदेशी शराब, 65 बोतल देशी शराब और 255 बोतल बीयर थी। आबकारी विभाग के ओसी ने बताया कि अवैध रूप से शराब जमा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.