ASANSOLKULTI-BARAKAR

Breaking : Asansol नाका चेकिंग में फिर लाखों जब्त, अब तक 30 लाख से अधिक जब्त

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर: ( Asansol Barakar News Today) Breaking : Asansol नाका चेकिंग में फिर लाखों जब्त, अब तक 30 लाख से अधिक जब्त। कल देर शाम को कुल्टी थाने के तहत बराकर पीपी की पुलिस ने रामनगर नाका पर 1,90,000/- (एक लाख 90चार ) रुपये जब्त किए।  यह रूपये प्रसेनजीत मुखर्जी से जब्त किए।  वह कुल्टी के ही सांकतोड़िया निवासी है।

,वह कल रात बराकर की ओर आ रहे थे.  चूंकि वह उक्त नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहा।  ऐसे में बराकर पीपी पुलिस ने उपचुनाव प्रक्रिया के दौरान एफएसटी की मौजूदगी में उक्त रुपये को जब्त कर लिया। गौरतलब है कि कल बाराबनी में 17 लाख रुपये जब्त किए थे। अब तक 30 लाख रुपये से अधिक नाका चेकिंग के दौरान जब्त किये जा चुके हैं।

Leave a Reply