SAIL NJCS SUB COMMITTEE बैठक 6 को, कर्मियों का सवाल फुल बैठक क्यों नहीं
SAIL कर्मियों का डीए 0.5 फीसदी बढ़ा आज से प्रभावी, रिकार्ड कैश कलेक्शन गिफ्ट की मांग
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( SAIL NJCS LATEST UPDATES ) SAIL NJCS SUB COMMITTEE 6 को, कर्मियों का सवाल फुल बैठक क्यों नहीं। सेल में कार्यरत 55 हजार से अधिक इस्पात कर्मियों का वेतन समझौता विवादों के बीच करीब पांच साल के बाद हुआ। लेकिन अभी तक न ही कर्मियों का पे स्केल तय हो पाया है और न ही लंबित मुद्दों पर कोई फैसला हुआ है। NJCS SUB COMMITTEE की तीन बैठकें बेनतीजा रहने के बाद फिर प्रबंधन ने आगामी 6 फरवरी को बैठक बुलाई है। कर्मियों की मांग है कि NJCS SUB COMMITTEE की बैठक में कुछ होनेवाला नहीं है। इसलिए फुल बैठक बुलाई जाये। पे स्केल तय न होने तथा लंबित मुद्दों का समाधान न होने से कर्मचारियों को हर महीने हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में सेल ने कर्मियों का डीए 0.5 फीसदी बढ़ाया है।
सेल कर्मियों का पे स्केल, एचआरए समेत अन्य लंबित मुद्दों को एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक में निर्णय की बात कहते हुए लटका दिया । इसके बाद से अब तक एनजेसीएस कमेटी की तीन बैठक हो चुकी है परंतु परिणाम सामने नहीं आया है । इसे लेकर कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बीते बैठक फरवरी में हुई थी । इसमें बैठक शुरू होते ही यूनियन के सदस्यों ने मांग रखी थी कि कर्मचारियों के एस -11 ग्रेड का पे – स्केल अफसरों के ई -1 ग्रेड के समकक्ष रखें । ई -1 ग्रेड का अधिकतम स्केल 1,800,00 रुपये है । कर्मचारियों का अधिकतम स्केल 1,350,00 रुपये तो होना चाहिए । सभी को ओपन इन्डेड पे स्केल होगा ।
यूनियन नेताओं की इस मांग पर प्रबंधन ने अपना नया प्रस्ताव रख दिया था । प्रबंधन ने कहा था कि वह एस -11 ग्रेड का अधिकतम बेसिक 33000 रुपये ही दे सकता है प्रबंधन के इस प्रस्ताव पर यूनियन नेता नाराज हो गए परंतु बाद उन्होंने कहा कि हम 1 , 15000 से नीचे नहीं उतर सकते । काफी देर तक दोनों पक्षों की ओर से तर्क वितर्क किया गया । परंतु परिणाम नहीं निकल पाया ।
इससे पहले बीते दिसंबर माह में सब कमेटी (SAIL NJCS SUB COMMITTEE) की दो दिवसीय बैठक हुई थी । इसमें सदस्यों ने कहा था कि अधिकारियों के ई -1 ग्रेड का अधिकतम स्केल 1,800,00 रुपये है ।
ठेका श्रमिकों को भी उम्मीद, SAIL NJCS SUB COMMITTEE में 13 को ठेका श्रमिकों के मुद्दों पर बैठक
सेल के ठेका श्रमिकों के वेतन संशोधन की मांग लगातार हो रही है । अब तक हुई बैठकों में यूनियनों ने श्रमिकों का वेतन एस -1 ग्रेड के न्यूनतम मूल के अनुसार मांगा है । लगातार दबाव के बाद ठेका श्रमिकों के विषय भी एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक 13 अप्रैल को दिल्ली में बुलाई गई है । उक्तदोनों ही बठकों के लिए सेल द्वारा तारीख घोषित करने के साथ ही इसकी सूचना ट्रेड यूनियनों को मेल के माध्यम से दे दी गई ।.
SAIL का रिकॉर्ड कैश कलेक्शन, बीएमएस एवं सेफी ने की उपहार की मांग
सेल (SAIL ) के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 शानदार रहा । पहली बार किसी दो यूनिट द्वारा तीन हजार करोड़ का आंकड़ा हासिल किया गया है ।31 मार्च की स्थिति में वह एक लाख 23 हजार करोड़ कलेक्शन कर चुका था । जबकि पिछला बेस्ट वित्त वर्ष 2020-21 को रहा । उस अवधि में कंपनी ने 72 हजार करोड़ का कैश कलेक्शन किया था । कंपनी के रिकॉर्ड कैश कलेक्शन के पीछे फिनिश्ड प्रॉडक्ट के साथ – साथ पिग आयरन जैसे सेमी प्रोडक्ट और बाय प्रोडक्ट की भी प्रमुख भूमिका रही । वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में सेल ने 31 मार्च की शाम तक 14 हजार 12 करोड़ का ऐतिहासिक कैश कलेक्शन कर सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया । यह किसी भी एक महीने में कैश कलेक्शन का अब तक का रिकॉर्ड है । इसके पहले बेस्ट मार्च 2021 था । उस समय कंपनी ने 12700 करोड़ का कैश कलेक्शन किया था । इसी तरह सेल किसी भी एक वर्ष में कैश कलेक्शन के भी रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में कामयाब रहा ।
सेल की इकाइयों के अनुसार कैश कलेक्शन भिलाई स्टील प्लांट ने 3411.18 करोड़ , बोकारो ने 3235.09 करोड़ , राउरकेला 2944.19 करोड़ , दुर्गापुर स्टील प्लांट ने 1446.26 करोड़ और इसको बर्नुपर ने 1518.90 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है । इसी तरह अलॉय स्टील प्लांट ने 60.67 करोड़ , सेलम ने 218.55 और विश्वेश्वरैया ने 24 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है ।
वित्त वर्ष 2021-22 में सेल के इतिहास में पहली बार कैश कलेक्शन एक लाख करोड़ को पार कर गया है । इस उपलब्धि पर भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ ( बीएमएस ) औऱ सेफी ने सेल चेयरमैन से अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए उपहार देने की मांग की है । सेल के अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि कर्मचारी के 25 वर्ष की सेवाकाल के उपलक्ष्य में सेल के तरफ से अपनी ही कंपनी सेलम स्टील प्लांट में निर्मित बर्तन से प्रोत्साहित किया जाता है । सेल प्रबंधन ने 2021-22 वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक धन संग्रह किया है ,इसलिए एेतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में पुरस्कार भी यादगार होना चाहिए । NJCS SUB COMMITTEE बैठक 6 को दिल्ली में होगी, जिसमें यह मुद्दा भी उठ सकता है।