Burnpur Midtown Club का होगा विकास, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
नए शेड निर्माण के लिए ए.के. सिंह (ED WORKS SAIL-ISP) द्वारा आदेश पारित
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: कल दिनांक 2/4/2022संध्या बेला में बर्नपुर मिडटाउन क्लब के प्रांगण में क्लब उत्सव का सफल आयोजन किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्लब सदस्य के नन्हे कलाकारो द्वारा मनमोहक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब के सचिव श्रीकांत साह ने क्लब के संबंध में वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा की कोविड महामारी काल के बाद से दुबारा से क्लब सदस्यो के मनोरंजन हेतु लगातार कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे कैरम एवम चेस प्रतियोगिता, क्लब ने हाल ही में रक्तदान शिविर करके समाज सेवा का काम भी किया। आने वाले कुछ दिनों में सभी सदस्यों को एक उपहार भी दिया जायेगा,एक दिवसीय रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता, एवम क्लब सदस्यो के द्वारा समाज के जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के साथ साथ, एक फूड बैंक का संचालन करने का लक्ष्य रखा है।
मुख्य अतिथि सेल आईएसपी ED WORKS श्री ए. के सिंह , ने क्लब सदस्यो द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की पूरे सेल में आईएसपी में ही नॉन एक्जीक्यूटिव कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए अत्याधुनिक क्लब की परिकल्पना की गई थी आज इसके संचालन को देखकर हर्ष हो रहा , क्लब इंफ्रास्चर में नए निर्माण के रूप में एक नया शेड बनाने का आदेश पारित किया जिससे की शादी, विवाह जैसे कार्यक्रम और अच्छे ढंग से हो सके। आने वाले दिनों में क्लब की सदस्यता बढ़ाने का लक्ष्य सभी यूनियन को दिया है।
क्लब के अध्यक्ष एवम सेल आईएसपी के ED (P&A) श्री अनूप कुमार ने आने वाले समय में किस रूप से इस क्लब को और बेहतर संचालन हो इसके लिए क्लब समिति के सामने दिशानिर्देश देते हुए सफल कार्यक्रम के लिए सभी को अभिनंदन दिया।
मुमताज अहमद ने सभी अतिथि और सदस्यो को धन्यवाद ज्ञापन रखकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
कार्यक्रम में मौजूद थे मुख्य महाप्रबंधक इंचार्ज मिल्स श्री दी घोष,मुख्य महाप्रबंधक मैकेनिकल श्री रावल,मुख्य महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल श्री दीपक जैन,
मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक श्रीमती सुष्मिता रॉय महाप्रबंधक(PL CF) श्री सब्यसाची दत्ता, सीनियर मैनेजर टाउन सर्विसेज श्री दिनेश कुमार, क्लब के डायरेक्टर श्री हरजीत सिंह, उत्पल कुमार सिन्हा, मुमताज अहमद, अजेय रॉय, बिजॉय सिंह,कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पी. के ठाकुर, श्री सुकुमार चक्रवर्ती, संजय यादव, समेत सभी क्लब कमिटी के पदाधिकारी एवम सभी क्लब सदस्य।