ASANSOL

बुलू दा के जन्मदिवस पर चटर्जी परिवार द्वारा रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के दिवंगत विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी एवं अधिवक्ता सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलू दा के 64वें जन्म दिवस के मौके पर आज पीसी चटर्जी मार्केट के सामने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया चैटर्जी परिवार की तरफ से और पानागढ़ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से यह पहला रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 60 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया


इस मौके दिवंगत सुब्रत चटर्जी की पत्नी झूमा चटर्जी, पुत्र शंकर चटर्जी उर्फ रिजु, पुत्री डा. आबृता चैटर्जी, भाई सलिल चैटर्जी, सौमेन चटर्जी, आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, सतपाल सिंह कीर  आदि ने स्वर्गीय चटर्जी की तस्वीर पर माल्यदान किया। 


 इस मौके पर उनके पुत्र  शंकर चटर्जी उर्फ रिजु ने कहा कि उनके पिता सुब्रतो चैटर्जी हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते थे उन्होंने कहा कि उनके पिता का मानना था कि हर एक उद्योगपति और व्यवसायी को समाज सेवा में सम्मिलित होना ही चाहिए क्योंकि जो सक्षम है यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह समाज के लिए कुछ करें जिससे हमारा समाज जीने के लिए एक बेहतर स्थान बन सके

Leave a Reply