ASANSOL

Asansol की जनता को Babul दा धोखा देकर चले गये, जनता मोदीजी के साथ : मनोज तिवारी

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,  आसनसोल : Asansol की जनता को Babul दा धोखा देकर चले गये, जनता मोदीजी के साथ : मनोज तिवारी आसनसोल लोकसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है, इसके साथ ही स्टार प्रचारकों की भीड़ बढ़ रही है। भाजपा सांसद सह प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी ने मंगलवार को उम्मीदवार अग्निमित्रा को साथ लेकर रोड शो किया। वह बुधा से लेकर एनएस रोड होते हुए मुर्गासाल तक गये। इस दौरान सभी इलाके में पहुंचकर लोगों को अभिवादन किया और हाथ मिलाते हुए समर्थन मांगे । उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। उनके साथ लोग सेल्फी लेते दिखे। 

जनता को Babul दा धोखा


उन्होंने Asansol की जनता को Babul दा धोखा देकर चले गये, यहां की जनता मोदीजी के साथ कहा कि यह क्षेत्र बीजेपी का क्षेत्र है । इस क्षेत्र से पुन: बीजेपी विजय होगी । यहां आसनसोल की बेटी का जनता साथ देगी। यहां से भागने वाले नेता जब यह सोच रहे थे कि मेरे बदौलत ही बीजेपी है , तो यह उनकी भूल है । बीजेपी एक राष्ट्रीय पार्टी है , देश और देश हित में काम करती रही है ।

Leave a Reply