Asansol में Chaitra Sale, Amazon, Flipkart से भी सस्ती खरीदारी का मौका
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol में Chaitra Sale, Amazon, Flipkart से भी सस्ती खरीदारी का मौका.बांग्ला नववर्ष पहला बैशाख के पहले आसनसोल बाजार में चैत्र सेल चल रही है। जो ग्राहकों को कपड़े आदि की खरीदारी का आकर्षक मौका दे रही है। हर साल शिल्पांचल के खरीदारों को इसका इंतजार रहता है। बीते दो साल कोरोना संकट के कारण यह मौका नहीं मिल पाया था। अब यह बेहतरी मौका है। यह मौका अब सिर्फ सात दिनों के लिए बाकी रह गया है।




आसनसोल में स्थित प्रसिद्ध कपड़ा दुकारों में 50 से 60 फीसदी तक छूट दी जा रही है। वहीं यहां स्थित विभिन्न नामी गिरामी स्टोर में भी कपड़ों आदि की खरीदारी में 50 फीसदी की सीधी छूट के साथ आकर्षक आफर दी जा रही है। यह सेल 14 अप्रैल तक चलेगा।