ASANSOL-BURNPUR

Asansol की जनता गलती न दोहरायें : ब्रात्य बसु

बंगाल मिरर, बर्नपुर : वार्ड नंबर 81 के राम बांध में आज पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में प्रचार करने के लिए आए। यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति एवं प्राइमरी शिक्षक समिति के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उन्हें गुलदस्ता एवं उत्तरीय पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। मंच पर दुर्गापुर के विधायक प्रदीप मजूमदार, सांसद कल्याण बनर्जी, मंत्री श्रीकांत महतो एवं बीरभूम के विधायक राणा दा मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन अशोक रूद्र ने किया। 


इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बसु ने कहा कि ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में एक कर्मठ कार्यकर्ता को यहां चुनाव लड़ने के लिए भेजा था लेकिन वे यहां से हार गई। उसके बाद यहां की बीजेपी विधायक कितनी बार आप लोगों का हाल-चाल लेने के लिए आई है। आप लोगों के सुख दुख में हमेशा तृणमूल के लोग ही शामिल होते हैं। इसलिए इस तरह की गलती दोबारा आप लोग ना करें और शत्रुघ्न सिन्हा को अधिक से अधिक वोट देकर विजय बनाएं। सिन्हा जी बोलने वाले हैं लड़ने वाले हैं वे बीजेपी में रहते हुए भी उनके खिलाफ हमेशा बोले जो अनुचित था। ममता बनर्जी को अपनी प्रेरणा मानते हैं। और बंगाल से उनका काफी पुराना नाता है। वह आसनसोल की आवाज बन कर दिल्ली के संसद में दहाड़ेंगे।

शिक्षा के क्षेत्र में इन 10 सालों में ममता बनर्जी ने काफी काम किया है और अभी भी कर रही है और यह सब आपको अच्छी तरह से मालूम है क्योंकि आप ही के बच्चे स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। बीजेपी को वोट देना तानाशाह को बढ़ावा देना और महंगाई को बढ़ाना है। इस अवसर पर शिक्षक संगठन के हिमाद्री शेखर पात्रा मुकेश झा मनोज कुशवाहा विनोद रजक स्वपन राम ओमप्रकाश सिंह और पंकज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *