Breaking: Asansol के दो थाना प्रभारियों पर गिरी गाज
बंगाल मिरर, आसनसोल ः Breaking: Asansol के दो थाना प्रभारियों पर गिरी गाजआसनसोल लोकसभा उपचुनाव के पहले दो थाना प्रभारियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है। माना जा रहा है कि भाजपा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग की ओर से दो राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारियों को दो थाना प्रभारियों को हटाने का निर्देश दिया गया है। इनमें आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी और जामुड़िया के थाना प्रभारी संजीव दे शामिल है।
चुनाव आयोग के सचिव राकेश कुमार ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर उपचुनाव में इन दोनों के जगह दो अन्य पुलिस अधिकारियों को दिया जाये। दोनों को तुरंत तबादला करने का निर्देश दिया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।