Asansol By Poll : 2102 बूथ, मतदान कर्मी रवाना, 17.36 लाख वोटरों की बारी कल
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today )आसनसोल लोकसभा उपचुनाव ( Asansol By Poll ) के 12 अप्रैल मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को आठ हजार से अधिक मतदान कर्मी और आठ हजार से अधिक केन्द्रीय सुरक्षा बल विभिन्न 2102 बूथों के लिए रवाना हुए। आसनसोल पालीटेक्नीक कालेज, आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज तथा रानीगंज एसकेएस पब्लिक स्कूल डीसीआरसी सेंटर में सुबह से ही मेला जैसा नजारा था। सुबह से ही मतदान कर्मी मतदान सामग्री एवं इवीएम लेने के लिए पहुंचे। निर्धारित काउंटर से सामग्री लेने के बाद उसकी जांच कर पुलिस टीम के साथ टैग कर बूथों के लिए रवाना हुए।
आसनसोल पालीटेक्नीक कालेज डीसीआरसी सेंटर से जामुड़िया और बाराबनी विधानसभा क्षेत्र, आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज से आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण और कुल्टी तथा रानीगंज स्थित एसकेएस पब्लिक स्कूल से रानीगंज और पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के रवाना हुए। प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय यानि की चार लोग रहेंगे। कुल 10 हजार से अधिक मतदान कर्मी चुनाव ड्यूटी पर है। इसमें रिजर्व कर्मियों को रखा गया है। गौरतलब है कि1027 मतदान केन्द्र परिसरों में 1878 मतदान मुख्य बूथ तथा 224सहायक बूथ समेत कुल 2102 बूथ बनाए गए हैं।