LatestNational

NEET 2023 विद्यार्थियों के लिए YOUTUBE पर CAREER POINT की फ्री कोचिंग

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: NEET 2023 विद्यार्थियों के लिए YOUTUBE पर CAREER POINT की फ्री कोचिंग।कोचिंग फॉर एव्री स्टूडेंट ” मुहीम के अंतर्गत कॅरिअर पॉइंट ने अहम कदम उठाते हुए नीट 2023 की तैयारी करने वाले देश के हर विद्यार्थी के लिए यूट्यूब पर पूर्ण रूप से निशुल्क कोर्स शुरू किया गया है।‌ कॅरिअर पॉइंट के निदेशक प्रमोद माहेश्वरी ने बताया कि जो विद्यार्थी किसी भी कारणवश कोटा आकार कोचिंग नही कर पा रहे हैं या किसी अन्य कोचिंग में एनरोल हो गए है परंतु वहाँ भीड़ में उन्हे कुछ समझ नही आ इस कोर्स का नाम भी ब्रह्मास्त्र ही रखा गया है।

उन्होने बताया कि कई यूट्यूब चैनल्स के साथ साथ टेस्ट पेपर भी उपलब्ध पर चल रहे आधे अधूरे कोर्स के कराये जाएंगे। इसके लिए विद्यार्थी को मुकाबले कॅरिअर पॉइंट ने अपने यूट्यूब प्लेस्टोर से ई-कॅरिअर पॉइंट एप चैनल पर ईयर लॉन्ग सिस्टेमेटिक इन्स्टाल करके ब्रह्मास्त्र कोर्स को लेना रहा है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स लॉन्च किया है जिसमें विद्यार्थी कोर्स ब्रह्मास्त्र साबित होगा इसलिए को कोटा के सर्वश्रेष्ठ शिक्षको की रेगुलर क्लास ऑनलाइन डाउट जाएंगे। सोल्यूशंस, नोट्स की पीडीएफ, क्विजहोगा जहां विद्यार्थियों को नोट्स, क्विज और टेस्ट पेपर उपलब्ध कराये कॅरिअर पॉइंट के यूट्यूब चैनल पर विद्यार्थी इस कोर्स के अलावा भी बेस्ट फैकल्टी के बहुत से विडियो देख सकते है और अपने डाउट क्लियर कर सकते है ।

One thought on “NEET 2023 विद्यार्थियों के लिए YOUTUBE पर CAREER POINT की फ्री कोचिंग

Leave a Reply