Asansol में 66.4 फीसदी मतदान, ईवीएम और वीवीपैट तीन लेयर की सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today ) आसनसोल लोकसभा में मंगलवार को मतदान होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट डबल लॉक सिस्टम में तीन लेयर की सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में रखे गये हैं। आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में सशस्त्र जवानों का कड़ा पहरा लगाया गया है. यहां स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के बीच ईवीएम और वीवीपैट मशीनें रखी गयी हैं। आसनसोल उपचुनान में कुल 66.4 फीसदी हुआ मतदान।




मंगलवार की देर रात तक इवीएम एवं वीवीपैट जमा होने के बाद प्रत्याशियों या उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया और अब 24 घंटे सशस्त्र के जवान इनकी निगरानी करेंगे। यहां सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिसकी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गयी है। वहीं सील किये गये स्ट्रांग रूम में लगे ताले की एक चाबी जिला निर्वाचन अधिकारी और दूसरी ट्रैजरी में होगी।
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि स्ट्रॉंग रूम में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी प्रकार की शिकायत पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा. बहरहाल अब इंतज़ार 16 अप्रैल का है. जब स्ट्रांग रूम खुलेगा और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला जनता देखेगी।
read also : Asansol By Polls : तृणमूल विधायकों के क्षेत्र में बंपर वोटिंग
read also : Asansol के Abhinav Shaw ने रचा इतिहास