ASANSOL

Asansol Chandrachur मंदिर में नील पूजा में भक्तजनों के लिए शरबत पानी का कैंप

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के प्रसिद्ध बाबा चंद्रचूर मंदिर में नील पूजा यानी की गजान पूजा के उपलक्ष में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी प्रियांशु सेवा फाउंडेशन के तरफ से भक्तजनों के लिए शरबत पानी का व्यवस्था किया गया जिसमें सुबह से लेकर साम तक हजारों हजारों के संख्या मै लोग पानी या शरबत पीते है

प्रियांशु सेवा फाउंडेशन चेयरमैन उत्तम पांडे ने कहा 2018 से ये संस्था लोगो के हित मै काम कर रहा है और प्रत्येक साल की तरह इस साल प्रसिद्ध बाबा चंद्रचूर मंदिर में नील पूजा के उपलक्ष मै हमारी संस्था काम कर रहा है समाजसेवी राहुल रघु चौबे ने कहा जब हम छोटे थे अपने मां पिताजी के साथ आते थे नील पूजा मै प्रसिद्ध बाबा चंद्रचूर मंदिर मै तब पानी के समस्या बहुत जादा रहता था इस लिए ये प्रियांशु सेवा फाउंडेशन के साथ मिल कर हम लोगो ने आठ साल से लोगो के लिया ये फाउंडेशन काम कर रहा है इस सेवा में फाउंडेशन के साधीन दास,शिबू कविराज, पापू भगत गौतम दास एवं फाऊंडेशन के सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a Reply