ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Asansol Dakshin : देखें किस वार्ड में कौन जीता, 2 महीने पहले हजारों से जीतने वाले कैसे हारे

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Dakshin : देखें किस वार्ड में कौन जीता, 2 महीने पहले हजारों से जीतने वाले कैसे हारे। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से करीब 21000 वोटों की बढ़त मूल को मिली है इसमें मात्र 7000 की बढ़त शहरी क्षेत्र से मिली है जबकि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र से है। घर की बेटी के नारा देने वाली भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल अपने विधानसभा क्षेत्र में हारी है।

Leave a Reply