RANIGANJ-JAMURIA

Jamuria घर में लगी आग, फिर उठी दमकल स्टेशन की मांग

बंगाल मिरर, सोनू, जामुड़िया: जामुडिया क्षेत्र के 5 नंबर वार्ड के बगान धौडा में रविलाल धीवर नामक एक व्यक्ति के घर में आग लग जाने से पूरा घर जलकर खाक हो गया घटना की खबर आसनसोल व रानीगंज दमकल विभाग को दी गयी। दमकल विभाग के देर से आने से घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जामुडिया में एक दमकल विभाग का स्टेशन का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि कोई बड़ी घटना को रोका जा सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जामुड़िया एक बहुत बड़ा क्षेत्र है यहां दमकल स्टेशन ना होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कभी आसनसोल से कभी रानीगंज से दमकल आते-आते भारी तबाही हो जाती है उन्होंने कहा कि आज भी जब उस घर में आग लगी तब नजदीक में स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय से शेख दिलदार टीएमसी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और इससे पहले भी दमकल की गाड़ियां आती आग पर लगभग काबू पा लिया था

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी घर को काफी नुकसान पहुंचा जामुड़िया में ही दमकल स्टेशन बनाया जाए तो ऐसी घटना भविष्य में नहीं होगा। जामुड़िया गांव के रहने वाले नीलु चक्रवर्ती ने कहा की इस संदर्भ में कई बार पार्टी के उच्च नेतृत्व से कहा गया है कि जामुड़िया क्षेत्र में एक दमकल स्टेशन बनाया जाए लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन यह चाहता है कि जामुड़िया में इस तरह की आगजनी भविष्य में होती है और लोगों को जान माल का नुकसान हो तो यह यहां के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने पुरजोर तरीके से मांग उठाई कि जामुड़िया में ही एक दमकल स्टेशन बनाया जाए ताकि उनको आसनसोल या रानीगंज से दमकल के आने का इंतजार ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *