ASANSOL-BURNPUR

FSNL को निजीकरण से बचाने के लिए SAIL की सभी यूनियनों को एकजुट कर, देशव्यापी आंदोलन करेंगे : हरजीत सिंह

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  कल दिनांक 17/4/22 को इंटक बर्नपुर के कार्यालय में संगठन कार्यकारणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में फेरो स्क्रैप लिमिटेड बर्नपुर शाखा के सैकड़ो ठीका मजदूर और कर्मचारी मौजूद थे।सभा की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह ने किया, सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव हरजीत सिंह ने कहा की, फेरो स्क्रैप के गैर अधिकारी कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण जो की 1.1.2017 से बकाया था उसे एक सम्मानजनक स्थिति में 12% एमजीवी, 25%पर्क्स, 6% पेंशन, 1.1.17 से एकमुश्त बकाया एरियर के साथ साथ हाउस रेंट अलाउंस समेत सभी लाभदायी नीति जैसे की शिक्षा के लिए लोन, घर बनाने हेतु लोन जैसे मुद्दे सुलझा लिए गए है।वर्तमान में सरकार एफएसएनएल जैसे करोड़ों की लाभ कमाने वाली संस्था को बेचने के लिए उतारू है


जिसके लिए केंद्र सरकार से बिक्री हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, परंतु सबसे पहले बर्नपुर यूनिट की ओर से सेव FSNL कमिटी का निर्माण कर इसके विरोध में आंदोलन किया जा रहा, इसी कमिटी के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम इस संस्था को बचाने के लिए एक पत्र लिखा गया हे, आज शाम 4 बजे स्कॉब गेट पर एक विरोध प्रदर्शन किया जायेगा उसके बाद यह पत्र प्रधानमंत्री को सभी के हस्ताक्षर के साथ भेजा जाएगा। आने वाले दिनों में इस आंदोलन को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तौर पर प्रस्तुत करके राष्ट्रीय नेतृत्व एवम विरोधी दलों के सांसदों को बर्नपुर बुलाकर इस आंदोलन को और मजबूत करेंगे।सेल के एनजेसीएस सब_कमिटी के बारे में एक एतिहासिक पे स्केल के फैसले पर भी सभी को बधाई दी।

साथ ही साथ पूरे सेल के ठिका कर्मियों के वेतन पुनरीक्षण के मुद्दे पर गठित सब कमिटी की सम्भावित मीटिंग इसी माह होने की संभावना है, जिसमे की एक सम्मानजनक वेतन समझौता की उम्मीद जताई जा रही है।सेल के ठिकेदार मजदूरों के लिए सेंट्रल लेबर वेज नियमानुसार निर्धारित वेज समेत महंगाई भत्ता की मांग इंटक द्वारा रखी जायेगी।आज की सभा में यूनियन के अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, बिजॉय सिंह, अजय रॉय, मोहम्मद अनवर, प्रेम नारायण सिंह, महेश अग्रवाल, अशोक श्रीवास्तव, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड यूनियन के महासचिव सोमेन दत्ता, ए दासगुप्ता, एस मरांडी, गौतम दत्ता,बलबीर सिंह, अजय दुबे, , धर्मेद्र यादव, प्रवीण , बिनोद मालाकार समेत सैकड़ों की संख्या में इंटक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *