Asansol के आनंद फ्लावर ब्रांड का इस्तेमाल कर झारखंड में बेचा जा रहा नकली चोकर
एसडीएम से शिकायत के बाद छापेमारी
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल के आनंद फ्लावर मिल्स लिमिटेड के ब्रांड का इस्तेमाल कर झारखंड के इटखोरी समेत अन्य प्रखंड क्षेत्र में नकली आहार बेचने का बड़े पैमाने पर गौरख धंधा चल रहा है । नामी ब्रांड के डुप्लीकेट बैग में नकली चोकर बेचकर व्यापारी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं । इससे पशुओं की दूध की मात्रा घट रही है और बीमार भी हो रहे हैं । इसके अलावा पेट संबंधित बीमारी उनको हो रही है । मंगलवार को इस गोरखधंधे का पदार्फाश करने के लिए फूड निरीक्षक अभिषेक के नेतृत्व में चोकर के गोदाम पर छापामारी की गई । लेकिन चोकर विक्रेता के फरार हो जाने के कारण प्रशासन को इसमें सफलता नहीं मिली ।
फूड निरीक्षक ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी के निर्देश पर चोकर गोदाम नकली चोकर भरने का गोदाम । में छापा मारने के लिए टीम आई हुई थी । लेकिन चोकर विक्रेता समय रहते हो फरार हो गया । उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल के मशहूर आनंद फ्लावर मिल्स लिमिटेड के संचालक अविनाश शर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर यह शिकायत की थी कि इटखोरी निवासी विवेक उर्फ बंटी आनन्द फलावर मिल्स लिमिटेड का ट्रेडमार्क का हुबहू नमूना का चोकर बोरा छपवाकर उसमें नकली चोकर भरकर अधिक दाम पर ग्राहकों के पास गैरकानूनी तरीके से बेच रहा है । फूड निरीक्षक ने बताया कि विभाग के द्वारा अनुसंधान शुरू कर दिया गया है । दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।